जमानियां (गाजीपुर)। स्थानीय स्टेशन बाजार क्षेत्र के एनएच 24 से बरुईन गांव को जाने वाला मुख्य मार्ग पर चल रहे मरम्मत कार्य को गांव के ग्रामीणों ने मंगलवार को मानक विहीन कार्य होने का आरोप लगाते हुए कार्य को बंद करा दियाबऔर सड़क पर खड़ा होकर विभाग के खिलाफ नारेबाजी करने लगे।
बता दें कि एनएच 24 से बरुईन गांव मुख्य मार्ग व काली माता मंदिर को जाने वाला मार्ग का मरम्मत कार्य चल रहा है। गांव के रिशु सिंह, शुभम सिंह, सुमित सिंह, निशांत सिंह आदि लोगों का आरोप है कि सड़क मरम्मत का कार्य घटिया स्तर पर हो रहा है। सड़क के बीच उभरे गड्ढों में गिट्टी भरकर पिच किया गया है। जो जगह जगह हाथों से उखाड़ने पर उखड़ जा रहा है। कहा कि लंबे समय बाद सड़क का मरम्मत कार्य भी शुरू हुआ लेकिन वह भी मानक के विपरीत होने लगा। इस घटिया निर्माण कार्य में कहीं न कहीं ठेकेदार व संबंधित अधिकारियों की मिलीभगत है। जिससे घटिया निर्माण कार्य कराया जा रहा है। ग्रामीणों ने मांग किया है कि गुणवत्ता युक्त सड़क मरम्मत का कार्य कराई जाए।