जमानियां (गाजीपुर)। स्थानीय स्टेशन बाजार के बरुईन मोड़ पर विजयादशमी पर्व की संध्या पर श्री श्री जमदग्नि दुर्गा पूजा समिति के तत्वावधान में सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन किया गया। जिसे देख लोगों ने खूब आनंद उठाया
विजयादशमी पर्व की शाम बरुईन मोड़ स्थित दुर्गा पूजा पंडाल के पास समिति के तरफ से मेला देखने आए लोगों के लिये सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस दौरान वाराणसी से आये कलाकारों ने एक से बढ़ कर एक बेहतरीन कार्यक्रम की प्रस्तुति दी। जिसे देखने के लिए लोगों की भारी भीड़ जुटी रही।
कार्यक्रम के तहत शिव तांडव, काली तांडव , राधा कृष्ण की झांकी, श्री हनुमान की झांकी, महिषासुर मर्दिनी का सजीव व मनमोहक मंचन किया गया। इसके साथ ही विभिन्न भक्ति गीतों पर नृत्य प्रस्तुत किया गया। जिसे देख लोगों ने कलाकारों के अभिनय की खूब सराहना की।
वहीं बहुत से लोग उक्त कार्यक्रम को अपने मोबाइल फोन में कैद करते नजर आए। इसके साथ ही भव्य सांस्कृतिक कार्यक्रम देख कर लोगों ने आयोजकों की काफी सराहना की।
उक्त मौके पर समिति के अध्यक्ष विनोद जायसवाल, अजित जायसवाल, संदीप जायसवाल, संतोष अग्रहरि, जितेंद्र जायसवाल ‘टिंकू’, सतीश जायसवाल, बहादुर जायसवाल आदि कार्यकर्ता मौजूद रहे।