जमानियां (गाजीपुर)। एससी और एसटी श्रेणी में आरक्षण के वर्गीकरण को लेकर सुप्रीम कोर्ट के फैसले के खिलाफ भारत बंद के आह्वान पर देश भर के विभिन्न दलित संगठन आज सड़कों पर उतर कर विरोध प्रदर्शन किया।
इसी क्रम में आजाद समाज पार्टी व समाजवादी पार्टी के कार्यकर्ताओं ने बुद्धवार की सुबह सड़को पर उतर कर एससी एसटी आरक्षण के वर्गीकरण के खिलाफ नारेबाजी कर जुलूस निकाला। यह जुलूस कस्बा क्षेत्र के पांडेय मोड़ से शुरू हुआ जो ब्लाक तिराहा होते हुए तहसील परिसर में पहुँचा और जमकर नारेबाजी की।
इसके बाद राष्ट्रपति को संबोधित एक ज्ञापन तहसीलदार राम नारायन वर्मा को सौंपा। विरोध प्रदर्शन जुलूस के दौरान सैकडों दलित व सपा के लोग शामिल रहे।
हालांकि भारत बंद के आह्वान तहत स्थानीय क्षेत्र में बंदी का कोई असर देखने को नहीं मिला। वहीं सुरक्षा की दृष्टि से जगह जगह भारी संख्या में पुलिसकर्मी तैनात रहे।