जमानियां (गाजीपुर)। स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर एस एस देव पब्लिक स्कूल में हर्षोल्लास के साथ स्वतंत्रता दिवस मनाया गया।
विद्यालय के प्रबंधक सुभाष चंद्र कुशवाहा ने प्रधानाचार्य सुनीता कुशवाहा के साथ विद्यालय परिसर में ध्वजारोहण किया। तत्पश्चात उन्होंने देश की स्वतंत्रता में योगदान देने वाले महापुरुषों के चित्र पर माल्यार्पण कर देश के सभी महान स्वतंत्रता सेनानियों, क्रांतिकारियों व वीर सपूतों को नमन किया।
स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर विद्यालय के बच्चो ने सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किया। जिसमें बच्चो द्वारा प्रस्तुत देशभक्ति गीत एवं कारगिल विजय तथा पुलवामा हमले पर आधारित नाटक का मंचन किया जो आकर्षण के प्रमुख केंद्र रहा। कार्यक्रम की समाप्ति के पश्चात मिष्ठान्न का वितरण किया गया।