जमानियां (गाजीपुर)। स्थानीय तहसील मुख्यालय के सामने रामलीला मैदान पर शनिवार को अखिल भारतीय किसान महासभा के बैनर तले भाकपा माले कार्यकर्ताओं ने अपनी विभिन्न मांगों को लेकर एक दिवसीय धरना प्रदर्शन किया।
धरना प्रदर्शन के दौरान सभा को संबोधित करते हुए भाकपा माले केन्द्रीय कमेटी सदस्य कामरेड ईश्वरी प्रसाद कुशवाहा ने कहा कि भाजपा सरकार में गरीबों के घरों पर बुलडोजर चल रहा है। यह लोकतंत्र में कही से न्याय संगत नहीं है, जिसके प्रति कार में गांव गांव गरीब अपने हाथों में लाठी डण्डा लेकर मोदी योगी के बुलडोजर राज से लड़ेंगे।
गांव समाज, बंजर भूमि, तालाब पोखरा पर ग्राम तियरी से लेकर आदि गांवों में दबंगों ने कब्जा किए हैं उनके उपर बुलडोजर नहीं चल रहा है, क्यों कि उनको भाजपा सरकार और अधिकारियों का संरक्षण प्राप्त है। भाजपा सरकार अमृत काल मना रही और हर गांव हर घर से माटी मंगाने की नौटंकी कर रही है, इस पर भाजपा नेता नहीं बता रहे है कि आसमान छूती महंगाई ने आम आदमी की जिन्दगी तबाह कर दिया है उसपर अंकुश कब लगेगा ?
बेरोज़गारी से जूझ रहे युवा पीढ़ी सरकार से लड़ते लड़ते अपनी जान दे रहे हैं, सरकार उसकी निदान नहीं कर पा रही है। अब देश में लोकतंत्र और संविधान ख़तरे में है। देश की संसद मे राजतंत्र के प्रतिक सेंगोल को स्थापित कर दिया गया अब राजतंत्र के हिसाब से देश को चलाने की कोशिश कर रहे है।
इनका असली जबाब ‘जुड़ेगा भारत जितेगा इंडिया’ है।
सभा को संबोधित करते हुए भाकपा माले जिला सचिव कामरेड शशीकांत कुशवाहा ने कहा कि जिले के सैकड़ों गांवों में बाप दादा के जमाने से बसे दलित मुसहर टोली के लोगों को आज तक घरौनी का कागज नहीं दिया गया। ग्राम तियरी, उमरगंज में दबंगों के इशारे पर दलित परिवार के लोगों को उजाड़ने की धमकी तहसील के अधिकारियों द्वारा दिया जा रहा है।
जमानियां के दर्जनों गांवों में गरीब बस्तीयों की बिजली काट दी गई है। लोग रात के अंधेरे में रहने को मजबूर हैं इस बरसात के मौसम में जहरीले सांप के काटने से लोगो की मौतें हो रही है।
सभा में प्रमुख रूप से विजय बनवासी, बुच्चीलाल, जगबली राजभर, उदयनरायन भारती, अमर सिंह, सुबेदार राम, महेंद्र राम, प्रमोद बिन्द, रामनगिना पासी, लालू बिन्द, रूदल कुशवाहा, अखिलेश मौर्य, धर्मेन्द्र बनवासी, आदि लोगों ने सम्बोधित किया। सभा की अध्यक्षता पाचरतन मौर्य और संचालन विजय बनवासी ने किया।