जमानियां (गाजीपुर)। स्थानीय कस्बा क्षेत्र के नई बस्ती चांदपुर स्थित हजरत गदा शहीद रहमतुल्लाह अलैह व तहसील परिसर स्थित हजरत फूल शाह बाबा के मजार पर धूमधाम से सालाना उर्स मनाया गया।
इस दौरान सुबह फर्ज बाद कुरान ख्वानी, शाम अशर बाद चादर पोशी, मगरिब बाद मिलाद शरीफ व इशा बाद नातिया कव्वाल का आयोजन देर रात तक चलता रहा। उर्स में शामिल होने के लिए नगर व क्षेत्र से आए हुए जायरीनो ने बाबा के मजार पर फातिहा पढ़ कर दुआ मांगी। इस मौके पर हसन कमेटी द्वारा जायरीनो के लिए लंगर का भी आयोजन किया गया।
उक्त मौके पर नबी हसन, जैनुदिन हसन, पिंटू शाह, मेराज हसन, सेराज हसन, अफजल खान, रियाज हसन, फिरोज शाह, जावेद शाह, मैनुदीन हसन, एजाज शाह, जुनेद शाह आदि सहित हसन कमेटी के सदस्य मौजूद रहे।