जमानियां (गाजीपुर)। बीते दिनों हरदोई में अधिवक्ता कनिष्क मेहरोत्रा की चेम्बर में घुस कर बदमाशों द्वारा गोली मारकर की गयी हत्या से आक्रोशित स्थानीय बार एसोसिएशन के अधिवक्ताओं ने शुक्रवार को तहसील परिसर में पुलिस प्रशासन के खिलाफ जमकर नारेबाजी की और जिलाधिकारी के नाम संबोधित 5 सूत्रीय मांग पत्र तहसीलदार रामनारायण वर्मा को सौंपा।
इस दौरान दिवंगत अधिवक्ता कनिष्क मेहरोत्रा के हत्यारों को तुरंत गिरफ्तार करके सजा दिलाने, मृतक के परिवार को 50 लाख मुआवजा राशि दिलाए जाने, उत्तर प्रदेश में अधिवक्ता प्रोटेक्शन एक्ट लागू करने, अधिवक्ताओं को आत्म सुरक्षार्थ शस्त्र लाइसेंस निर्गत करने तथा न्यायालय परिसर में सीसीटीवी कैमरा लगाए जाने की मांग की।
बार एसोसिएशन के सचिव कमल कांत राय ने कहा कि आए दिन उत्तर प्रदेश में अधिवक्ताओं के ऊपर जानलेवा हमला हो रहा है अधिवक्ता काफी लंबे समय से अधिवक्ता प्रोटेक्शन एक्ट लागू करने की मांग कर रहे हैं लेकिन प्रदेश सरकार द्वारा अधिवक्ता प्रोटेक्शन एक्ट लागू न करके हीला हवाली किया जा रहा है जिससे अधिवक्ता काफी मर्माहत हैं।
उक्त मौके पर अधिवक्ता उदय नारायण सिंह, मुनेश कुमार सिंह, सुरेंद्र प्रसाद, फैसल होदा, बजरंगी यादव, सुनील कुमार, ज्ञानसागर श्रीवास्तव, दिग्विजय नाथ तिवारी, राम रतन जायसवाल, पंकज तिवारी, धनंजय राय आदि मौजूद रहे।