जमानियां (गाजीपुर)। चैत्र माह के नवमी तिथि, रामनवमी पर्व, हिन्दू नव वर्ष व प्रभु श्रीराम के जन्म दिवस पर विश्व हिंदू परिषद जमानियां के तत्वावधान में बुद्धवार की दोपहर श्री राम शोभायात्रा जुलूस का आयोजन किया गया।
श्रीराम शोभायात्रा की शुरुआत लमुई चक्काबाँध स्थित श्रीराम जानकी मंदिर में विधि विधान से पूजन अर्चन करके किया गया। इस शोभायात्रा में सैकड़ों युवा श्रद्धालु अपने हाथों में धर्म ध्वजा व तलवार लेकर रथ पर प्रतीकात्मक रूप से विराजमान श्रीराम लक्ष्मण के साथ क्षेत्र में भ्रमण किये। इस दौरान पोस्ट ऑफिस के पास लगान स्पोर्टिंग क्लब व अन्य नगरवासियों द्वारा तपती धूप में शोभायात्रा में शामिल लोगों को जलपान कराया गया।
शोभायात्रा के गांधी चौक स्थित शिव हनुमान मंदिर के पास पहुँचते ही सीताराम समिति गांधी चौक द्वारा श्रद्धालुओं को जलपान कराया गया। वहीं महिला श्रद्धालुओं ने रथ पर श्रीराम लक्ष्मण के रूप में विराजमान बालकों के ऊपर पुष्प वर्षा की तथा उनका चंदन तिलक कर उनकी आरती उतारी। इसके बाद डीजे पर बज रहे भक्ति गानों के बीच शोभायात्रा यात्रा में शामिल श्रद्धालु नाचते गाते व जय श्रीराम के जयकारे लगाते हुए बरुईन गांव स्थित काली मंदिर पर पहुँचे, जहां शोभायात्रा का समापन किया गया। वहीं सुरक्षा की दृष्टि से स्टेशन चौकी प्रभारी बालेन्द्र कुमार यादव अपने पुलिसकर्मियों के साथ शोभायात्रा में भ्रमण करते रहे।
उक्त मौके पर राकेश कुमार सिंह, अनिल कुमार सिंह, राकेश जायसवाल, गोविंद चौरसिया, अरुण जायसवाल, मनीष चौरसिया, सरदार सुमित सिंह, विक्की शर्मा, लखन गुप्ता, नीतीश जायसवाल, पंकज चौहान, विक्की जायसवाल, आकाश चौहान, सुनील शर्मा, अमित गुप्ता सहित सैकड़ों लोग मौजूद रहे।