जमानियां (गाजीपुर)। वाम दलों के संयुक्त देशव्यापी विरोध प्रदर्शन के आह्वान पर बुधवार को भाकपा माले के कार्यकर्ताओं ने तहसील मुख्यालय पर एक दिवसीय धरना प्रदर्शन किया व राष्ट्रपति को संबोधित मांग पत्र सौंपा।
भाकपा माले केन्द्रीय कमेटी के सदस्य कामरेड ईश्वरी प्रसाद कुशवाहा ने कहा कि फिलिस्तीन पर लगातार जारी अमेरिकी- इसरायली हमले को एक महीने पूरे हो गए। अब तक 10 हजार से ज्यादा बेगुनहों की जानें जा चुकी है। अमेरिका के प्रत्यक्ष सैनिक–कूटनीतिक समर्थन समेत अन्य साम्राज्यवादी देशों की मदद से ‘आत्मरक्षा’ के नाम पर किया जा रहा यह एक खुला जनसंहार है जो समूचे देश के वजूद को मिटा देने की कोशिश है। लेकिन देश की मौजूदा मोदी सरकार न्याय और शांति के हमारे इस परंपरागत रुख को पलटकर बेगुनाहों के नरसंहार और खुले अन्याय के समर्थन में खड़े होते हुए अमेरिका इसरायल परस्त विदेश नीति पर चल रही है।
देश के विदेश मंत्री व रक्षा मंत्री की अपने अमेरिका समकक्षों के साथ संयुक्त द्विपक्षीय वार्ता इसी बीच होने वाली है। जिसके लिए वे भारत आ रहे हैं। ऐसे में हम भारत के लोग भी अपनी पूरी ताकत से सड़क पर उतरें और इस ज़ुल्म का विरोध दर्ज करते हुए इसे तत्काल रोकने की मांग उठाएं।
उक्त मौके पर शशिकांत कुशवाहा, विजय बनवासी, रामप्रवेश कुशवाहा, चन्द्रावती बिन्द, गोरख राजभर, मुराली बनवासी, बुच्चीलाल, सुबेदार राम, रामनगीना पासी, लालू बिन्द, लालजी बनवासी, जगबली राजभर, श्याम प्यारी देवी आदि मौजूद रहे।