जमानियां (गाजीपुर)। हापुड़ की घटना से आक्रोशित स्थानीय बार एसोसिएशन के अधिवक्ताओं ने न्यायिक कार्य से विरत होकर बुद्धवार को तहसील परिसर व सड़क पर पुलिस प्रशासन के खिलाफ नारेबाजी की।
हापुड़ जनपद न्यायालय में बीते 29 अगस्त 2023 को पुलिस प्रशासन द्वारा अधिवक्ताओं के ऊपर किये गए लाठी चार्ज की घटना को लेकर अधिवक्ताओं का आक्रोश थमने का नाम नहीं ले रहा है। घटना में शामिल दोषी पुलिसकर्मियों के खिलाफ पूरे प्रदेश के अधिवक्ता अपने न्यायिक कार्य से विरत होकर धरना प्रदर्शन कर रहे हैं और अधिवक्ता प्रोटेक्शन एक्ट लागू करने की मांग कर रहे हैं।
इसी कड़ी में बार एसोसिएशन जमानियां के अध्यक्ष गोरखनाथ सिंह के नेतृत्व में दर्जनों अधिवक्ताओं ने न्यायिक कार्य से विरत होकर तहसील परिसर से नारेबाजी करते हुए ब्लाक तिराहा पहुँचे फिर वहां से होते हुए बिंद मोड़ तक गए। इस दौरान आक्रोशित अधिवक्ताओं ने पुलिस प्रशासन के खिलाफ जमकर मुर्दाबाद के नारे लगाए तथा घटना में शामिल दोषी पुलिसकर्मियों पर सशक्त कार्यवाही किये जाने व अधिवक्ता प्रोटेक्शन एक्ट लागू किये जाने की मांग की।
अध्यक्ष गोरखनाथ सिंह के कहा कि जब तक अधिवक्ता प्रोटेक्शन एक्ट लागू तथा हापुड़ घटना के पीड़ित अधिवक्ताओं के साथ न्याय नहीं किया जाता तब तक सरकार व पुलिस प्रशासन के खिलाफ हमारा आंदोलन जारी रहेगा।
उक्त मौके पर अधिवक्ता अशोक कुमार सिंह, बजरंगी यादव, घनश्याम सिंह, फैसल होदा, जयप्रकाश राम, सुरेंद्र प्रसाद, रविप्रकाश, कमलकांत राय, बृजेश ओझा, सुनील कुमार, आजाद सहित दर्जनों अधिवक्ता मौजूद रहे।