मीटर रीडरों ने कार्य बहिष्कार कर अधिशासी अभियंता कार्यालय पर किया विरोध प्रदर्शन

जमानियां (गाजीपुर)। वेतन बकाया सहित विभिन्न मांगों को लेकर जमानियां, रेवतीपुर व दिलदारनगर के 66 मीटर रीडरों ने स्पॉट बिलिंग के कार्य का बहिष्कार करते हुए मंगलवार को अधिशासी अभियंता कार्यालय पर विरोध प्रदर्शन किया और उपखंड कार्यालय पर एसडीओ विजय कुमार को मांग पत्र सौंपा। कहा कि जब तक मांगों को पूरा नहीं किया जाता तब तक कार्य बहिष्कार किया जाएगा।

मीटर रीडरों ने बताया मेसर्स स्टर्लिंग कंपनी द्वारा मीटर रीडरों को मानदेय पर रखा गया है। लेकिन कंम्पनी द्वारा मनमाने ढंग से वेतन में कटौती की जा रही है। इस बारे में कंपनी के सर्किल मैनेजर से लेकर बिजली विभाग के अधिकारियों को पत्र लिखकर समस्याओं के बारे में अवगत कराया जा चुका है। बावजूद इसके अधिकारियों द्वारा सिर्फ आश्वासन दिया जा रहा है। एक तो कंपनी की ओर से 64 सौ रुपये के बजाय 3 हजार रुपया दिया जा रहा है। उसमें भी 22 माह का पीएफ व ईएसआई बकाया है। साथ ही कंपनी की तरफ से अब तक जॉइनिंग लेटर नहीं दिया गया और ना ही आई कार्ड दिया गया। कंपनी द्वारा समय से वेतन नहीं दिये जाने से सभी मीटर रीडर भुखमरी के कगार पर पहुँच गए हैं।

इस संबंध में मेसर्स स्टर्लिंग कंपनी के सर्किल मैनेजर आनंद ब्यास ने बताया की मीटर रीडरों का कार्य बहिष्कार करना गलत है। संबंधित कार्यक्षेत्र में मीटर रीडरों द्वारा लक्ष्य के सापेक्ष कार्य नहीं करने पर वेतन की कटौती की गई है। पीएफ व ईएसआई का पैसा अभी रिलीज नहीं हुआ है।

उक्त मौके पर रजनीकांत तिवारी, विक्की चौरसिया, प्रेम, चंद्रजीत, राहुल यादव, लक्ष्मण यादव, चन्द्रशेखर, प्रमोद, सुनील यादव, सोनू तिवारी आदि मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *