जमानियां (गाजीपुर)। स्थानीय कस्बा बाजार के बलुआ घाट स्थित रामलीला मैदान में श्री प्राचीन रामलीला समिति ट्रस्ट के तत्वावधान में चल रहे रामलीला में सोमवार की रात रामलीला कलाकारों ने धनुष यज्ञ का जीवंत मंचन किया।
इस दौरान भगवान श्रीराम ने प्रत्यंचा चढ़ा कर जब भगवान शिव के पिनाक धनुष को तोड़ा तो जय श्री राम के जयकारे से परिसर गूंज उठा। इस दौरान श्रीराम, लक्ष्मण व परशुराम संवाद सुन लोग मंत्रमुग्ध हो गए।
इससे पूर्व एसडीएम अभिषेक कुमार ने वरिष्ठ भाजपा नेता बालकृष्ण त्रिवेदी व रामलीला समिति के अध्यक्ष जयप्रकाश गुप्ता के साथ श्रीराम व लक्ष्मण जी की आरती उतारी। बता दें कि रामलीला मंचन में धनुष यज्ञ की लीला सबसे महत्वपूर्ण और आकर्षक होती है। जिसे देखने के लिए देर रात तक लोगों की भारी भीड़ जुटी रही।