जमानियां(गाजीपुर)। आगामी लोक सभा चुनाव में मतदान प्रतिशत बढ़ाने के उद्देश्य से बुद्धवार को भारत निर्वाचन आयोग की ओर से मतदाता जागरूकता वैन तहसील मुख्यालय स्थित रामलीला मैदान पर पहुँचा।
मतदाता जागरूकता वैन के स्क्रीन के माध्यम से लोगों को ज्यादा से ज्यादा मतदान करने के लिए जागरूक किया गया। तत्पश्चात एसडीएम डॉ. हर्षिता तिवारी के नेतृत्व में तथा तहसीलदार देवेंद्र की उपस्थिति में स्थानीय तहसील के रामलीला मैदान से नगर के पांडेय मोड़ तक हिन्दू पीजी कालेज व महिला महाविद्यालय की एनएसएस की छात्राओं के साथ मतदाता जागरूकता रैली निकाली गई।
इससे पहले रामलीला मैदान पर महिला महाविद्यालय की एनएसएस की छात्राओं द्वारा एक नाटक का मंचन किया गया। जिसके माध्यम से छात्राओं ने मताधिकार के प्रयोग की जानकारी दी। इसके साथ ही बताया कि देश के विकास के लिए बिना किसी लोभ लालच, जाती, धर्म, पक्षपात, भय, द्वेष आदि से मुक्त होकर स्वच्छ मतदान करना चाहिए।
एसडीएम डॉ. हर्षिता तिवारी ने बताया कि आगामी लोक सभा चुनाव में मतदान प्रतिशत बढ़ाने के उद्देश्य से भारत निर्वाचन आयोग की ओर से मतदाता जागरूकता वैन आया है, जो विधानसभा के कम मतदान प्रतिशत वाले बूथों तक जाकर मतदाताओं को ज्यादा से ज्यादा मतदान करने के लिए जागरूक करेगा।
उक्त मौके पर नायब तहसीलदार अवनीश कुमार, निर्वाचन रजिस्ट्रार राहुल कुमार सहित अन्य तहसील कर्मचारी मौजूद रहे।