भगवान शिव के जयकारे के साथ हुआ लंगर का आयोजन

जमानियां (गाजीपुर)। स्थानीय क्षेत्र के बुढाडीह गांव स्थित ब्रम्ह बाबा प्राइमरी स्कूल के पास सोमवार की शाम श्री श्री महाकालेश्वर शिव सेवा समिति के तत्वावधान में लंगर का आयोजन किया गया।

कार्यक्रम की शुरुआत महाकालेश्वर के चित्र पर माल्यार्पण कर धूप दीप जलाकर पूजन अर्चन किया गया। इस दौरान ग्रामीणों व छोटे छोटे बच्चों ने भगवान शिव के जयकारे लगाये। जिससे पूरा वातावरण गुंजायमान हो उठा। इसके बाद लंगर की शुरुआत की गई। जिसमें प्रसाद रूपी खीर का वितरण किया गया। जहां काफी संख्या में ग्रामीणों व बच्चों ने प्रसाद ग्रहण किया।

कार्यक्रम के आयोजक उपेंद्र मौर्य उर्फ महात्मा जी ने बताया कि प्रत्येक माह के आखिरी सोमवार को समिति के तरफ से गांव की उन्नति व खुशहाली के लिए भगवान शिव महाकालेश्वर की पूजा अर्चना कर लंगर का आयोजन प्रसाद वितरण किया जाता है।

उक्त मौके पर रामू पासी, नारायण कुशवाहा, अनिल पासवान, रामनिवास कुशवाहा, जगनाथ उर्फ वैद्य जी, छोटू मौर्य, बीडीसी संतोष, देवेंद्र, रिंकू यादव, राम अकबाल गुप्ता, संतोष गुप्ता सहित अन्य ग्रामीण मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *