जमानियां (गाजीपुर)। स्टेशन बाजार के रेलवे वायरलेस टावर के पास गुरुवार की दोपहर पिकअप की टक्कर से चंदौली जनपद के कुशहा गांव निवासीनी साइकिल सवार घायल महिला की मौत हो गयी। सूचना पर पहुँची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।
जानकारी के मुताबिक चंदौली जनपद के धीना थाना क्षेत्र के कुशहा गांव निवासिनी 45 वर्षीय मंगला देवी अपने पति चंद्रमा के साथ साइकिल पर पीछे बैठ कर स्टेशन बाजार में जीवित्पुत्रिका पर्व के लिए खरीददारी करने जा रही थी। तभी स्टेशन बाजार के रेलवे वायरलेस टावर के पास गुरुवार की दोपहर करीब 12:30 बजे सामने से आ रहे एक पिकअप से साइकिल पर पीछे बैठी मंगला देवी टकरा कर नीचे गिर गयी। और पिकअप चालक उसके ऊपर चढ़ाते हुए मौके से भाग निकला।
वहीं साइकिल चला रहा उसका पति चंद्रमा दूसरी तरफ गिर गया। यह देख आस पास मौजूद लोगों ने पिकअप चालक का पीछा किया लेकिन वह तेज रफ्तार से भाग निकला। इसके बाद लोगों ने 108 नं एम्बुलेंस के माध्यम से घायल महिला को प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र भेजवाया। जहां रास्ते में ही उसकी मौत हो गयी। घटना की सूचना पा कर स्वास्थ्य केंद्र पहुँचे परिजन मंगला देवी के शव को देख कर रोने बिलखने लगे।
इस संबंध में स्टेशन चौकी प्रभारी सुनील कुमार शर्मा ने बताया कि घटना की तहरीर मिलने पर आवश्यक कार्रवाई की जाएगी तथा शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए जिला मुख्यालय भेजा जा रहा है।