जमानियां (गाजीपुर)। स्थानीय क्षेत्र के दो अलग अलग स्थानों से पुलिस ने बिहार के दो अभियुक्तों को क्रमशः 25 व 50 पाउच देशी शराब के साथ गिरफ्तार किया है। जिनके खिलाफ आबकारी अधिनियम के तहत मुकदमा दर्ज किया गया है।
रेलवे स्टेशन बाजार के चौकी प्रभारी अशोक कुमार सिंह ने बताया कि बीते गुरुवार की शाम करीब पौने चार बजे मुखबिर की सूचना पर एक युवक को अवैध देशी शराब के साथ बड़ेसर नहर पुलिया के पास से गिरफ्तार किया गया है। पकड़े गए युवक की तलाशी ली गई तो उसके प्लास्टिक के झोले से 25 पाउच अवैध ब्लू लाइम देशी शराब पाया गया। पूछताछ में अभियुक्त ने अपना नाम 25 वर्षीय मो. आरिफ आलम पुत्र मो. सलाम निवासी नौबतपुर बिहार बताया। जिसके खिलाफ संबंधित धाराओं में मुकदमा दर्ज आवश्यक कार्रवाई की गई।
वहीं कोतवाली के उपनिरीक्षक अजय कुमार ने बताया कि गुरुवार की रात करीब 8 बजे वह क्षेत्र में गश्त कर रहे थे। तभी मुखबिर की सूचना पर हेतिमपुर एनएच 24 सड़क पुलिया के पास एक बैग में शराब लेकर बिहार जाने के लिए खड़े एक युवक को पकड़ लिया गया। जिसके बैग की तलाशी ली गई तो उसमें से 50 टेट्रा पैक अवैध ब्लू लाइम देशी शराब पाया गया। पूछताछ में पकड़े गए अभियुक्त ने अपना नाम ऋतिक कुमार पुत्र विजय सिंह निवासी बिशुनपुरा थाना बिहटा, पटना बिहार बताया। जिसके खिलाफ मुकदमा दर्ज कर आवश्यक कार्रवाई की गई।