जमानियां (गाजीपुर)। नई बाजार दैवैथा मार्ग पर रविवार की शाम करीब 7:15 बजे बाइक से घर लौट रहे अभईपुर गांव निवास संजय सिंह व बृजभूषण तिवारी की सड़क हादसे में मौत हो गयी। सूचना पर पीएचसी पहुँची पुलिस ने दोनों के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।
बताया जा रहा है कि अभईपुर गांव निवासी 50 वर्षीय संजय सिंह व 55 बर्षीय बृजभूषण तिवारी बाइक से स्टेशन बाजार से होकर घर वापस लौट रहे थे। इसी दौरान नई बाजार मोड़ से आगे गायघाट से पहले दोनों बाइक सहित सड़क किनारे गिरकर लहूलुहान होकर तड़प रहे थे। यह देख सड़क से गुजर रहे राहगीरों ने तत्काल दोनों घायलों को ऑटो से लेकर प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र पहुंचे। जहां चिकित्सक ने दोनों को मृत घोषित कर दिया।
आशंका जताया जा रहा है कि किसी तेज रफ्तार वाहन की टक्कर से यह हादसा हुआ है। उधर घटना की जानकारी मिलते ही परिजनों में कोहराम मच गया। दोनों मृतक के परिजन ग्रामीणों के साथ पीएचसी पहुंच गए। घटना की सूचना मिलते ही क्षेत्राधिकारी अनूप सिंह ने पीएचसी पहुंच कर घटना की जानकारी ली।
मृतक संजय सिंह और बृजभूषण तिवारी गांव पर ही खेती करते थे। कोतवाल शायमजी यादव ने बताया कि शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा जा रहा है, इसके साथ ही घटना की जांच पड़ताल की जा रही है।