जमानियां (गाजीपुर)। स्थानीय क्षेत्र के मतसा गांव मेंगुरुवार की दोपहर अचानक लगी आग से अफरा-तफरी मच गई। आग की चपेट में आकर दो झोपड़ियां पूरी तरह जलकर राख हो गईं। हादसे में दो व्यक्ति संजय यादव और सुभाष यादव झुलस गए, जिन्हें तत्काल उपचार के लिए जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
जहां लोगों की मदद से आग पर काबू पाया गया, लेकिन तब तक भारी नुकसान हो चुका था। आग की चपेट में आकर दो भैंस झुलस गईं, जबकि दो बकरियों की मौके पर ही मौत हो गई। साथ ही पीड़ित परिवारों का सारा गृहस्थी सामान भी जलकर खाक हो गया।
ग्रामीणों ने कड़ी मशक्कत के बाद आग बुझाया और समय रहते हालात को नियंत्रण में लाने की कोशिश की। प्रशासन से पीड़ित परिवारों को मुआवजा और मदद देने की मांग की जा रही है।