दवा के अभाव में दर-दर भटक रहे क्षय रोग के मरीज व उनके परिजन

गाजीपुर। जनपद गाजीपुर, जहां पर करीब 3156 क्षय रोग के मरीज का इलाज क्षय रोग विभाग के द्वारा किया जा रहा है। जिसके तहत सभी मरीजों को निशुल्क दवा विभाग की तरफ से मरीज को उपलब्ध कराया जाता है। साथ ही साथ निश्चय पोषण योजना के तहत ₹500 प्रतिमाह 6 माह तक उनके खाते में पोषण हेतु भी भेजा जाता है।। लेकिन पिछले कई महीनो से क्षय रोग के मरीजों के लिए विभाग की तरफ से दवा उपलब्ध नहीं कराई जा रही है। जिसके चलते मरीज परेशान नजर आ रहे हैं। ऐसे ही एक मरीज के परिजन विनोद कुशवाहा पूर्व मनोनीत सभासद नगर पालिका के द्वारा बुधवार को मुख्य चिकित्सा अधिकारी कार्यालय में एमडीआर मरीज की दवा उपलब्ध कराने के संबंध में प्रार्थना पत्र भी दिया गया।

विनोद कुशवाहा ने बताया कि उनकी बेटी एमडीआर मरीज है। जिसके लिए 18 महीने तक दवा चलना अनिवार्य होता है । लेकिन पिछले कई महीनो से विभाग के द्वारा उन्हें दवा उपलब्ध नहीं कराई जा रही है। जिसके लिए उन्हें बाजार का सहारा लेना पड़ रहा है। उनके करीब एक सप्ताह की दवा लगभग 1200 के आसपास पड़ रही है।

वही इस संबंध में एसीएमओ डॉ मनोज सिंह से बात की गई तो उन्होंने बताया कि विभाग के द्वारा दवा की सप्लाई नहीं आ रही है जिसके चलते इस तरह की प्रॉब्लम आ रही है।

जिला कार्यक्रम समन्वयक मिथिलेश सिंह ने बताया कि अप्रैल माह से ही क्षय रोग के मरीजों की पूरी दवा की सप्लाई नहीं हो रही है। उन्होंने बताया कि प्लेन इंडिया पोस्ट ऑफिस के माध्यम से जनपद के सभी सेंटर पर दवा पहुंचाई जाती है। उन्होंने बताया कि कुछ दिन पहले दवा की सप्लाई हुई थी । जो अगले 15 से 1 माह के अंदर एक्सपायरी भी हो जाएगी।

उन्होंने बताया कि विभाग के द्वारा लोकल परचेज करने के लिए पत्र भेजा गया है। जिसके लिए उन्होंने इसके लिए सीएमओ ऑफिस फाइल भेजी है। लेकिन अभी तक खरीदारी नहीं हो पाई है।

बताते चले की भारत सरकार के द्वारा 2025 में क्षय रोग उन्मूलन के तहत कई तरह के कार्यक्रम चलाए जा रहे हैं । ऐसे में सवाल उठता है कि जब मरीज को दवा नहीं मिल पाएगी तो कैसे होगा क्षय रोग उन्मूलन।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *