जमानियां (गाजीपुर)। स्थानीय कस्बा बाजार स्थित वार्ड संख्या 25 में शनिवार की रात चोरों ने सुरक्षा व्यवस्था को धता बताते हुए दो दुकानों को निशाना बनाया। चोरों ने शौकत अंसारी की किराना दुकान और खालिद अंसारी की जनरल स्टोर का ताला तोड़कर नकदी समेत करीब 22 हजार रुपये का सामान पार कर दिया। घटना के बाद क्षेत्र में दहशत का माहौल है।
जानकारी के अनुसार, शौकत अंसारी की किराना दुकान से चोर 8500 रुपये नकद और 3500 रुपये के सिक्के चुरा ले गए। सुबह पड़ोसियों ने दुकान का ताला टूटा देख उन्हें सूचना दी। वहीं, खालिद अंसारी की जनरल स्टोर से चोरों ने 5000 रुपये नकद और लगभग 2000 रुपये का सामान चोरी कर लिया।
दोनों ही घटनाएं दुकान में लगे सीसीटीवी कैमरों में कैद हो गई हैं। पीड़ितों ने घटना की तहरीर कोतवाली में दी है। पुलिस ने सीसीटीवी फुटेज खंगालना शुरू कर दिया है और मामले की जांच में जुट गई है।
स्थानीय नागरिकों ने लगातार हो रही चोरी की घटनाओं पर चिंता जताते हुए रात्रि गश्त बढ़ाने की मांग की है।