जमानियां (गाजीपुर)। स्थानीय कस्बा बाजार के जमदग्नि परशुराम बलुवा घाट पर मां गंगा उत्तर वाहिनी सेवा समिति ट्रस्ट की ओर से आयोजित 15 दिवसीय राम लीला व रास लीला कार्यक्रम के छठवें दिन गुरुवार की दोपहर 2 बजे कस्बा बाजार में वृंदावन के कलाकारों द्वारा मर्यादा पुरुषोत्तम भगवान श्रीराम के भव्य बारात की झांकी निकाली गई।
इस दौरान बारात में शामिल दर्जनों लोग गाजे-बाजे के साथ नाचते गाते रहे तथा जमकर भगवान श्रीराम के जयकारे लगाए। बारात यात्रा में साथ चल रहे शिव पार्वती, लक्ष्मण, भरत व शत्रुघ्न, गुरु विश्वामित्र व राजा दशरथ आकर्षण का केंद्र बना रहे। श्रीराम बारात झांकी में जय श्रीराम के उद्घोष से पूरा नगर गुंजायमान हो उठा।
जगह जगह भक्तों ने रथ रोककर प्रभु श्रीराम व लक्ष्मण की आरती के साथ पुष्प वर्षा की। सड़कों से लेकर छतों तक बारात को देखने के लिए लोगों की भीड़ जुटी रही। यह बारात झांकी बलुवा घाट से दोपहर 2 बजे निकला जो दुरहिया, पांडेय मोड़, तहसील मुख्यालय होते हुए नगर भ्रमण कर देर शाम पुनः बलुवा घाट पर पहुंचा। जहां विधि विधान से भगवान श्रीराम व जगत जननी माता जानकी के विवाह का मंचन सम्पन्न कराया गया।
उक्त मौके पर समिति के अध्यक्ष कमल चंद्र बाबा, गोपाल जायसवाल, लाल मुनि देवी, वेंकटेश्वर जायसवाल, सभासद रोहित शर्मा, सतीश वर्मा सहित अन्य लोग शामिल रहे।