जमानियां (गाजीपुर )। स्थानीय ब्लॉक क्षेत्र के फुल्ली के खेल मैदान में सोमवार को न्याय पंचायत स्तरीय खेलखुद प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। जिसमें न्याय पंचायत फुल्ली के समस्त प्राथमिक व उच्च प्राथमिक विद्यालय के छात्र – छात्राओं ने एथलेटिक्स, कबड्डी, खो खो आदि खेलो में प्रतिभाग कर अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन किया।
प्रतियोगिता के 50 मीटर दौड़ बालक वर्ग में रवि किशन तथा बालिका वर्ग में अंशिका कुमारी प्राथमिक विद्यालय नरियाव ने प्रथम स्थान प्राप्त किया। सौ मीटर बालक वर्ग में कंपोजिट विद्यालय फुल्ली के छात्र विवेक कुमार तथा बालिका वर्ग में प्राथमिक विद्यालय नरियाव की छात्रा शकीला खातून ने प्रथम स्थान प्राप्त किया। दो सौ मीटर दौड़ बालक वर्ग में बंटी कंपोजिट विद्यालय पचोखर तथा बालिका वर्ग में शकीला प्राथमिक विद्यालय नरियांव प्रथम पर रही। चार सौ मीटर दौड़ बालक वर्ग में साहिल अहमद तथा बालिका वर्ग में खुशी कंपोजिट विद्यालय फुल्ली प्रथम रही।
वहीं कबड्डी प्रतियोगिता के बालक वर्ग में कंपोजिट विद्यालय पचोखर तथा बालिका वर्ग में कंपोजिट विद्यालय फुल्ली की टीम विजेता बनी। बीईओं सुरेंद्र सिंह पटेल ने विजेता प्रतिभागियों को पुरस्कार वितरण किया तथा खिलाड़ियों का उत्साह वर्धन किया। साथ ही विजेता छात्र छात्राओं का चयन ब्लॉक स्तरीय खेलकूद प्रतियोगिता के लिए किया गया।
इस अवसर पर प्राथमिक शिक्षक संघ के ब्लॉक अध्यक्ष सुरेंद्र सिंह, एनपीआरसी समन्वयक फुल्ली शिवबचन प्रसाद, मंगलदेव सिंह, अरविंद सिंह, श्रीकृष्ण गुप्ता, महावीर प्रसाद, अरुण कुमार के साथ ही न्याय पंचायत के समस्त विद्यालयों के प्रधानाध्यापक तथा शिक्षक उपस्थित रहे।