एस एस देव पब्लिक स्कूल के शिवानंद ने 12वीं में और दुर्गेश ने 10 वीं में किया टॉप

जमानियां (गाजीपुर)। सीबीएसई बोर्ड की बारहवीं और दसवीं कक्षा का परीक्षाफल सोमवार को घोषित किया गया। जिसके क्रम में एस एस देव पब्लिक स्कूल के शिवानंद शर्मा ने 95 प्रतिशत के साथ 12वीं में और दुर्गेश कुमार सिंह ने 96.4 प्रतिशत के साथ हाईस्कूल में टॉप किया है।

इंटर में 90.2 प्रतिशत के साथ दीपक कुमार सिंह व हाईस्कूल में 96.2 प्रतिशत के साथ अदिति चौबे दूसरे स्थान पर रहीं। वहीं इंटर की अस्मिता राय 85.2% तथा शुभम राय 85% प्राप्त किया है।

इसके साथ ही 10 वीं में अलोक कुशवाहा 96% , रिया गुप्ता 92.4%, सचिन यादव 91 %, रिज़ा फातिमा 92.2 %, आकाश सिंह 90% , विवेक कुमार 91%, गोविन्द सिंह 90% , आकाश कुमार ने 90 % प्राप्त किया है। साथ ही अन्य छात्र छात्राओं ने भी उत्कृष्ट प्रदर्शन किया है।

परीक्षा में सफल छात्र छात्राओं को विद्यालय के प्रबंधक सुभाष कुशवाहा व प्रधानाचार्या सुनीता कुशवाहा ने बधाई देते हुए उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की। विद्यालय के प्रबंधक सुभाष कुशवाहा ने कहा कि छात्र छात्राओं ने उत्कृष्ट प्रदर्शन करते हुए विद्यालय परिवार, अपने परिवार तथा पूरे क्षेत्र को गौरवांवित किया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *