जमानियां (गाजीपुर)। स्थानीय कस्बा क्षेत्र के लोदिपुर स्थित सत्यम इंटरनेशनल स्कूल में शनिवार की सुबह बच्चों में वैज्ञानिक सोच विकसित करने के उद्देश्य से विद्यालय परिसर में स्पर्धा विज्ञान प्रदर्शनी का आयोजन किया गया। प्रदर्शनी में विद्यार्थियों ने अपने द्वारा बनाए गए मॉडल को प्रदर्शित कर अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन किया।
कार्यक्रम के मुख्य अतिथि एसडीएम अभिषेक कुमार ने दीप प्रज्ज्वलित कर शुभारंभ किया। विज्ञान प्रदर्शनी में प्रथम पुरस्कार एपीजे अब्दुल कलाम हाउस, फ्यूचर ट्रांसपोर्टेशन प्रोजेक्ट को दिया गया और दूसरा पुरस्कार सरदार पटेल हाउस सीवेज ट्रीटमेंट प्लांट को दिया गया तथा विद्यालय के छात्र-छात्राओं ने संसद भवन, बुलेट ट्रेन, वाटर फाउंटेन, राम मंदिर, ऊर्जा संरक्षण, ग्लोबल वार्मिंग, हाइड्रो विद्युत सहित विभिन्न प्रकार का मॉडल बनाया।
एसडीएम ने कहा कि बच्चों में वैज्ञानिक सोच विकसित करने और उनका विज्ञान के प्रति आकर्षण बढ़ाने के लिए यह जरूरी है कि उनको वैज्ञानिक गतिविधियों में प्रतिभाग कराया जाए। विद्यालय के प्रबंधक सत्य प्रकाश मौर्य ने कहा कि विद्यालय के बच्चों का बौद्धिक विकास के लिए समय समय पर विद्यालय द्वारा इस प्रकार का आयोजन कराया जाता है।
उक्त मौके पर विद्यालय के प्रबंधक सत्यप्रकाश मौर्य, प्रधानाचार्य एलडी जेना, ब्लॉक प्रमुख प्रतिनिधि संतोष कुशवाहा, सुभाष मौर्य सहित विद्यालय के शिक्षक एवं शिक्षिकाएं मौजूद रहीं।