जमानियां (गाजीपुर)। प्रयागराज में जूनियर इंजीनियर के पद पर तैनात स्थानीय क्षेत्र के दरौली गांव निवासी दिलीप कुमार मौर्य की ट्रेन की चपेट में आने से शुक्रवार की सुबह करीब 10 बजे मौत हो गई। घटना की सूचना पाकर परिजन प्रयागराज पहुंच गए।
मृतक दिलीप डीएफसीसी (डेडिकेटेड फ़्रेट कॉरिडोर कॉर्पोरेशन ऑफ़ इंडिया लिमिटेड) कंपनी में जूनियर इंजीनियर के पद पर न्यू करछना स्टेशन पर तैनात थे। यह घटना उस वक्त हुई जब वह प्रयागराज के पचदेवरा आरओबी के नीचे रेलवे लाइन की डाउन पटरी पर खंभा नंबर 259/44 पर बिजली के मरम्मत का कार्य कर रहे थे।
इसी दौरान अचानक वहां से गुजर रही ट्रेन की टक्कर से वह घायल हो गए। सिर में गंभीर चोट लगने से रेलवे कर्मी उन्हें तुरंत स्वरूप रानी अस्पताल ले गए जहां डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया। दिलीप की मौत की खबर मिलते ही परिजनों में कोहराम मच गया।