जमानियां (गाजीपुर)। वृहद मानसिक स्वास्थ्य जागरूकता शिविर के तहत प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र परिसर में मंगलवार की दोपहर मानसिक रोग चिकित्सा शिविर का आयोजन किया गया।
शिविर का शुभारंभ प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र प्रभारी डॉ. रवि रंजन ने फीता काट कर किया। इस दौरान मानसिक रोग विशेषज्ञ डॉक्टर मुनू डोले ने शिविर में आये करीब 40 मरीज को देखकर उन्हें परामर्श व दवा दिया। उन्होंने बताया कि मानसिक रोगों में सामान्यतः नींद ना आना या नींद देर से आना, चिंता, घबराहट, तनाव, भूत प्रेत, देवी देवता आदि का छाया होने का भ्रम होना, मिर्गी की बेहोशी, भूलना, काम मे मन न लगना, आत्महत्या का विचार आना आदि प्रकार का लक्षण होता है।
स्वास्थ्य केंद्र प्रभारी डॉक्टर रवि रंजन ने बताया कि मानसिक रोग भी अन्य बीमारियों की तरह है। मानसिक रोगों को छुपाना नहीं चाहिए, समय से मानसिक रोगों का उपचार करा लेना चाहिए जिससे आगे चल कर यह गंभीर बीमारी का रूप न ले ले।
उक्त मौके पर डॉ. रमेश रत्नाकर, डॉ. मनीष सिंह, डॉ. प्रभात अग्रहरि, फार्मासिस्ट सुनील कुमार भास्कर, वार्ड ब्वॉय मोहित कुमार, महेंद्र सिंह आदि स्वास्थ्य कर्मी मौजूद रहे।