जमानियां (गाज़ीपुर)। स्थानीय कोतवाली क्षेत्र के ग्राम देवरिया में बुद्धवार को एक विवाहिता की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत होने का मामला सामने आया है। पुलिस ने मृतका के भाई की तहरीर पर पति सहित पांच के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार, वाराणसी जनपद के चौबेपुर क्षेत्र के ग्राम सरसौल निवासी हर्ष कुमार ने बताया कि उसकी बहन चांदनी की शादी वर्ष 2014 में जितेन्द्र कुमार, पुत्र स्व. श्यामलाल निवासी ग्राम देवरिया थाना जमानियां से हुई थी। शादी के बाद कुछ वर्षों तक सब कुछ ठीक-ठाक चलता रहा। इस दंपती को तीन बच्चे – सोनाक्षी, सृष्टि और श्रेयांश हैं।
हर्ष कुमार के अनुसार, पिछले करीब छह महीनों से ससुराल वाले – जिनमें सास राधिका देवी, जेठ सुरेश भारती, पति जितेन्द्र, देवर पिंटू और देवरानी शामिल हैं – चांदनी को लगातार मानसिक और भावनात्मक रूप से प्रताड़ित कर रहे थे। करीब एक महीने पहले चांदनी का मोबाइल भी छीन लिया गया था, जिससे उसका बाहर से संपर्क टूट गया था।
14 मई को चांदनी के देवर पिंटू ने हर्ष को फोन कर सूचना दी कि चांदनी छत से गिर गई है। जब परिजन मौके पर पहुंचे तो देखा कि चांदनी का शव घर में पड़ा हुआ था और ससुराल पक्ष के लोग गायब थे।
मृतका के भाई का आरोप है कि ससुराल वालों की प्रताड़ना के कारण ही चांदनी ने आत्महत्या की। फिलहाल उन्होंने थाना जमानियां में सास, जेठ, पति, देवर व देवरानी के खिलाफ मामला दर्ज कराने के लिए प्रार्थना पत्र दिया है। पुलिस मामले की जांच में जुट गई है।