जमानियां (गाजीपुर)। राजकीय एवं शासकीय कार्य के समयबद्ध निस्तारण हेतु जनहित में जिलाधिकारी आर्यका अखौरी ने शनिवार को आदेश जारी कर जमानियां एसडीएम अभिषेक कुमार का स्थानांतरण उपजिलाधिकारी, न्यायिक कासिमाबाद (डिप्टी कलेक्टर द्वितीय) के लिए कर दिया है। वहीं ज्योति चौरसिया, उपजिलाधिकारी न्यायिक कासिमाबाद (डिप्टी कलेक्टर द्वितीय) का स्थानांतरण जमानियां तहसील के लिए कर दिया है।
बता दें कि एसडीएम अभिषेक कुमार ने मार्च 2024 में जमानियां तहसील कार्यभार संभाला था। जिसके बाद इन्होंने ताबड़तोड़ सफेद बालू का अवैध कारोबार कर रहे माफियाओं का कमर तोड़ा था, साथ ही तहसील गेट के सामने वर्षों पुराना रामलीला की जमीन के विवाद को ऐतिहासिक रूप से सुलझाया था।