शिविर लगाकर मानसिक रोगों की दी गई जानकारी

जमानियां (गाजीपुर)। मुख्य चिकित्साधिकारी गाजीपुर डॉ. सुनील कुमार पांडेय के निर्देश पर मंगलवार को बरूईन स्थित सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पर मानसिक स्वास्थ्य शिविर का आयोजन किया गया। जिसका उद्घाटन नगर पालिका चेयरमैन जयप्रकाश गुप्ता ने फीता काट कर किया। इसके बाद जिला अस्पताल से शिविर में आए मनोचिकित्सक ने स्वास्थ्य केंद्र पर पहुंचे मरीजों के स्वास्थ्य की जांच कर उनका उपचार किया गया।

मानसिक स्वास्थ्य शिविर में उपस्थित पीएचसी प्रभारी डॉ. रवि रंजन ने बताया कि इस शिविर में उपस्थित लोगों को मानसिक रोगों की पहचान व उसके इलाज की जानकारी दी गई। उन्होंने बताया कि चिड़चिड़ापन, भूलना, बेचैनी होना, नींद नहीं आना, उदास रहना, एकांकी जीवन जीना, बार बार मूर्छा आना, आत्महत्या का बार बार विचार आना आदि मानसिक बीमारी की श्रेणी में आता है। जिसकी पहचान कर समय से इलाज किया जाना स्वास्थ्य के लिए अति आवश्यक है।

उक्त मौके पर सीएचसी प्रभारी डॉ. घनश्याम, विनय कुमार सिंह, पूर्व नगर मंडल अध्यक्ष अनिल कुमार गुप्ता, संजीत यादव, कवींद्र खरवार आदि मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *