इंडियन ऑयल कारपोरेशन ने किया आपातकालीन मॉक ड्रिल, बचाव की दी जानकरी

जमानियां (गाजीपुर)। इंडियन ऑयल कारपोरेशन लिमिटेड बरौनी कानपुर पाइपलाइन मुग़लसराय के तत्वावधान में मंगलवार की दोपहर स्टेशन बाजार क्षेत्र के मदनपुरा मोड़ के पास ऑफ साईट आपातकालीन मॉक ड्रिल तथा ग्राम जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया। जिसमें मौजूद महिलाओं और पुरुषों को आपातकालीन परिस्थितियों से बचाव की जानकरी दी गयी।

मॉक ड्रिल के दौरान खेत के नीचे से गये पाइपलाइन से तेल रिसाव के बाद आग लगने की सूचना विभाग को दी गयी। जिसपर तत्काल विभागीय अधिकारियों ने फायर ब्रिगेड को मौके पर भेज कर अग्निशमन यंत्र से आग को बुझाया गया तथा आसपास पानी डालकर जमीन को गिला किया गया। इस दौरान घटनास्थल के पास मौजूद लोगों को वहां से हटाकर दूर किया गया। मौके पर पहुँचे इंडियन ऑयल के कर्मचारियों ने पाइपलाइन के लीकेज को बंद किया।

मॉक ड्रिल के बाद इंडियन ऑयल कारपोरेशन लिमिटेड मुग़लसराय के उप महाप्रबंधक सुमन कुमार ने लोगों को संबोधित करते हुए कहा कि कभी भी पाइपलाइन से तेल रिसाव की जानकारी मिले तो सबसे पहले बिना देर किए विभाग के हेल्पलाइन नंबर 18003456105, डायल 112 , फायर ब्रिगेड, एम्बुलेंस सहित क्षेत्र के अधिकारियों को सूचना दें।

लीकेज वाले स्थान से दूर रहें, किसी भी तरह से तेल लूटने की कोशिश न करें, क्योंकि वहां हादसा कभी भी हो सकता है। बताया कि इंडियन ऑयल कार्पोरेशन द्वारा वर्ष 1966 से ही सुरक्षित तरीके से लगातार यूपी और बिहार तक पेट्रोल व डीजल की सप्लाई की जा रही है।

वहीं जिला आपदा प्रबंधन अधिकारी अशोक राय ने कहा कि हमारी प्राथमिकता लोगो का जीवन बचाना है, न कि आपदा से लोगों की मृत्यु के बाद क्षतिपूर्ति करना। क्यों कि जीवन अनमोल है, इसकी कोई कीमत नहीं लगाई जा सकती है। इस लिए कभी भी तेल रिसाव या आग लगने की जानकारी मिले तो तुरंत आपातकालीन हेल्पलाइन नंबर पर इसकी जानकारी देकर लोगों के जानमाल को बचाने में अपना सहयोग दें।

उक्त मौके पर इंडियन ऑयल बरौनी कानपुर पाइपलाइन मुगलसराय के सहायक प्रबंधक आकाश कुमार, बीपीसीएल, एचपीसीएल, आईओसीएल मार्केटिंग के अधिकारी, फायर ब्रिगेड टीम, स्वास्थ्य विभाग, स्थानीय पुलिसकर्मी सहित अन्य लोग मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *