जमानियां (गाजीपुर)। एनएच 24 स्थित बड़ेसर पेट्रोल पंप के पास रविवार की शाम करीब चार बजे दो बाईक की आमने सामने हुई टक्कर में बाईक सवार चार लोग घायल हो गए। घायलों का उपचार पीएचसी और निजी अस्पताल पर कराया गया।
जानकारी के मुताबिक चंदौली जनपद के खंडवा थाना क्षेत्र के पई गांव निवासी आशीष अपने मित्र के बुलाने पर पई से कस्बा गया था। जहां दोस्त से मिल कर वापस अपने घर पई जा रहा था। वहीं रघुनाथपुर निवासी पंकज पुत्र सुभाष बिंद अपनी मां राजमती देवी व उनकी भाभी को बाइक पर बैठा कर स्टेशन बाजार की तरफ से होते हुए अपने घर जा रहा था।
इसी दौरान बड़ेसर पेट्रोल पंप के पास पई गांव निवासी आशीष ने पंकज की बाइक में जोरदार टक्कर मार दिया। जिससे दोनों बाइक सवार सहित महिलाएं गिरकर घायल हो गई। इस घटना में दोनों बाइक क्षतिग्रस्त हो गई। राहगीरों ने पंकज को कस्बा क्षेत्र के किसी निजी अस्पताल में उपचार के लिए भर्ती कराया जबकि चंदौली निवासी युवक को आशीष को एंबुलेंस से पीएचसी पहुंचाया गया।