राष्ट्रीय आविष्कार क्विज प्रतियोगिता में पांच छात्रों का हुआ चयन

जमानियां (गाजीपुर)। स्थानीय बीआरसी पर शुक्रवार की सुबह 10 बजे राष्ट्रीय अविष्कार अभियान अंतर्गत ब्लॉक स्तरीय क्विज प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। जिसमें कुल 150 में से 143 छात्र छात्राओं ने भाग लिया।

इस प्रतियोगिता में कंपोजिट विद्यालय रघुनाथपुर के छात्र राकेश यादव व इसी विद्यालय का छात्र प्रदीप कुमार राम, हेतिमपुर का अविनाश कुमार गोश्वामी, मतसा की छात्रा अंजली यादव व गरुवा मसकसुदपुर की गुंजा का चयन हुआ। इसके बाद बीईओ सुरेंद्र पटेल ने उन्हें प्रमाण पत्र दिया।

प्रतियोगिता में 143 बहु विकल्पीय प्रश्नों का परीक्षा कराया गया। जिसमें अधिक अंक पाने वाले 25 बच्चों का समूह बनाकर द्वितीय चरण का परीक्षा कराया गया। जिसमें पांच बच्चें चयनित हुए जो जनपद स्तरीय क्वीज प्रतियोगिता में प्रतिभाग करेंगे।

बीईओ ने कहा कि छात्र छात्राओं में जिज्ञासा आधारित शिक्षा को बढ़ावा देने के लिए व वैज्ञानिक मनोवृति को विकसित करने का प्रयोग व विधिक अवसर उपलब्ध कराने के लिए प्रतियोगिता का आयोजन किया गया।

उक्त मौके पर संस्कृति, केशव यादव, शिवानंद, मनोज, शिवशंकर सिंह, संजय कुमार, अनिल कुमार, मनीष सिंह आदि मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *