जमानियां (गाजीपुर)। भूतपूर्व सैनिक कल्याण व विकास समिति जबूरना के तत्वावधान में रविवार को 15 राजपूत रेजीमेंट व सेना सेवा कोर का रेजिंग डे मनाया गया। ध्वजारोहण व राष्ट्रगान के साथ कार्यक्रम की शुरुआत हुई।
मुख्य अतिथि सेवानिवृत कैप्टन ओम प्रकाश सिंह ने सभी उपस्थित पूर्व सैनिक व पदाधिकारियों से संगठन को मजबूती प्रदान करने व अपने पूर्व सैनिकों के सम्मान व सूरक्षा पर एकजुट होकर कार्य करने का संकल्प दिलाया। संगठन में शक्ति के मंत्र मानकर आगे की कार्रवाई सुनिश्चित करने का आगाज किया गया।
पूर्व नौसेना अधिकारी सीताराम गुप्ता पर हुए जानलेवा हमले को निंदनीय बताते हुए न्याय मिलने तक संघर्ष जारी रखने का आह्वान किया गया। वहीं 15 राजपूत रेजीमेंट की ओर से सेवारत हवलदार स्वराज दास ने कहा कि इस कार्यक्रम से सैनिक को सम्मान मिला है। ऐसा आयोजन हमेशा होना चाहिए। सैनिकों के मान, सम्मान की रक्षा सदैव होनी चाहिए।
सांस्कृतिक कलाकार रजनीकांत यादव, महेंद्र व अजय कुमार यादव ने देशभक्ति गीत और जवानों के सम्मान में सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किए।
उक्त मौके पर समिति के अध्यक्ष सुबेदार अनवारूद्दीन खां, नौसेना अधिकारी सीताराम गुप्ता, कैप्टन जेके सिंह, नायब सूबेदार रमाशंकर फौजी, नायब सूबेदार सदानंद, सुबेदार कमलेश, सीएचएम हरिचरण, कैप्टन जोखू सिंह सहित काफी संख्या में पूर्व सैनिक मौजूद रहे। कार्यक्रम का संचालन पूर्व कैप्टन जे.के. सिंह ने किया।