जमानियां (गाजीपुर)। विद्युत विभाग ने दशहरा पर्व की छुट्टी होने के बावजूद भी उपभोक्ताओं को बिजली बिल जमा करने की सुविधा दी है।
विद्युत वितरण खण्ड जमानियां के अधिशासी अभियंता हेमन्त कुमार सिंह ने जानकारी देते हुए बताया कि दशहरा की छुट्टी के बावजूद भी उपभोक्ताओं के लिए दिनांक 23 एवं 24 अक्टूबर 2023 को विद्युत वितरण खण्ड जमानियां अंतर्गत समस्त राजस्व काउंटर सुबह 10 से दोपहर 2 बजे तक खुले रहेंगे तथा प्रतिदिन की तरह बिल जमा किए जाएंगे। उन्होंने उपभोक्ताओं से अपील किया है कि अपने बकाये बिल का भुगतान समय से करें।