जमानियां (गाजीपुर) ईद उल फितर यानी ईद पर्व पर स्थानीय क्षेत्र के विभिन्न ईदगाहों व मस्जिदों में सुबह साढ़े सात बजे ईद की नमाज पढ़ी गई। इस दौरान जामा मस्जिद के इमाम ने ईदगाहों में नमाज पढ़ाया और अमन चैन व अल्लाह के रहमतों की दुआ की।

ईद की नमाज को लेकर सोमवार की सुबह से ही मुस्लिम समुदाय के लोग तैयारियों में जुटे रहे। नमाज पढ़ने तक ईदगाहों व मस्जिदों में पहुंचने का सिलसिला लगा रहा। सुरक्षित व शांतिपूर्ण तरीके से नमाज पढ़ने को लेकर स्थानीय प्रशासन पूरी तरह से एलर्ट मोड में नजर आया। इसे लेकर एसडीएम अभिषेक कुमार, सीओ रामकृष्ण तिवारी, तहसीलदार रामनारायण वर्मा व कोतवाल प्रमोद कुमार सिंह स्टेशन बाजार के ईदगाह पर मौजूद रहे।

इस दौरान ईदगाह के अलावा सड़क पर नमाज पढ़ने की प्रशासन द्वारा अनुमति नहीं दी गई। जिससे बहुत से लोग ईदगाह में नमाज नहीं पढ़ सके। बचे हुए लोगों ने साढ़े आठ बजे मस्जिद में जाकर नमाज अदा की। ईद की नमाज अदा करने के बाद मुस्लिम बंधु एक दूसरे के गले मिलकर एक दूसरे को ईद की मुबारकबाद दी और कब्रिस्तान में जाकर अपने पूर्वजों के कब्र पर फातिहा पढ़ी।

वहीं छोटे छोटे बच्चे भी अल्लाह की इबादत और दुआ करते नजर आये और एक दूसरे के गले मिल कर ईद की मुबाराबाद दी। सुरक्षा की दृष्टि से जगह जगह पुलिसकर्मी तैनात रहे और शांतिपूर्ण तरीके सकुशल ईद का नमाज संपन्न कराया।