स्वास्थ्य सेवाओं पर जिलाधिकारी गंभीर, बैठक में दिए कड़े निर्देश

गाजीपुर। जिलाधिकारी अविनाश कुमार की अध्यक्षता में बुद्धवार को जिला स्वास्थ्य समिति शासी निकाय की बैठक कलेक्ट्रेट सभागार में सम्पन्न हुई। बैठक में जननी सुरक्षा योजना कार्यक्रम के अन्तर्गत महिलाओ को निःशुल्क भोजन, जन्म प्रमाण पत्र, आयुष्मान, दवा एंव ड्राप बैक की सुविधा, ओ0पी0डी0, एवं अन्य बिन्दुओं पर समीक्षा करते हुए आवश्यक निर्देश दिये।

समीक्षा के दौरान जिलाधिकारी ने जमानियां, भदौरा, जखनियां, व मनिहारी के सी0एच0सी0/पी0एच0सी0 पर मलेरिया जॉच में प्रगति खराब होने पर नाराजगी व्यक्त करते हुए प्रगति बढ़ाने का निर्देश दिया। उन्होने समस्त एम0ओ0वाई0सी0 को निर्देशित किया कि किसी भी प्रकार का भुगतान पेण्डिंग न रहें तत्काल भुगतान करें।

उन्होंने कहा कि टी0बी0 मरीजो को सरकारी दवा ही दी जाय एवं जॉच कराने के लिए जागरूक करें किसी भी मरीज को बाहर की दवा न दी जाय। जिलाधिकारी ने सम्बंधित को निर्देशित किया कि आशा का भुगतान समय से किया जाय, तथा समस्त एम0ओ0वाई0सी0 तहसीलों पर बी0एच0एन0डी0 की बैठक करते रहें।

जिलाधिकारी ने कहा कि हेल्थ वेलनेस सेन्टर पर आवश्यक दवाओ की उपलब्धता रहे, ओ0पी0डी0 का संचालन तथा नियमित रूप से सी0एच0ओ0 एवं एन0एम0 की उपस्थिति का निर्देश दिया। समस्त सी0एच0सी0, पी0 एच0सी0 पर सी0सी0टीवी कैमरा का संचालन रिकॉर्डिंग मोड पर रखने का निर्देश दिया।

जिलाधिकारी ने सम्बन्धित चिकित्सा अधीक्षको को हेल्थ वेनलेस सेन्टर की क्रियाशीलता बराबर चेक करते रहने का निर्देश दिया। समीक्षा के दौरान उन्होने जननी सुरक्षा योजनार्न्तगत गर्भवती महिलाओं के संस्थागत प्रसव के सम्बन्ध मे जानकारी लेते हुए इस कार्यक्रम के अन्तर्गत महिलाओ को निःशुल्क भोजन, तथा दवा एव ड्राप बैक की सुविधा के साथ-साथ 48 घण्टे रोके जाने के निर्देश दिये।  

बैठक में जिलाधिकारी ने ई-कवच, जननी सुरक्षा योजना, जे0एस0वाई के भुगतान, मातृत्व मृत्यु दर की समीक्षा, परिवार कल्याण कार्यक्रम, टीकाकरण, आशा/जे एस वाई भुगतान, क्षय रोग नियंत्रण, कुष्ठ उन्मूलन, प्रधानमंत्री मातृ वन्दना योजना, आयुष्मान कार्ड, जन्म-मृत्यु पंजीयन, टी0वी0 रोग एवं अन्य बिन्दुओ पर विस्तारपूर्वक समीक्षा की। जो भी शासन की योजनाएं संचालित है, उसका शत-प्रतिशत क्रियान्वयन हो, कोई भी पात्र योजना से वंचित न रहे।

जिलाधिकारी ने मुख्य चिकित्साधिकारी को निर्देशित किया कि प्रतिदिन एम0ओ0वाई0सी0 से वचुर्वल समीक्षा करते हुए प्रगति रिपोर्ट प्रस्तुत करें। बैठक में मुख्य चिकित्साधिकारी सुनिल पाण्डेय, प्रधानाचार्य मेडिकल कालेज आनन्द मिश्रा, अपर मुख्य चिकित्साधिकारी (एन एच एम), समस्त एम ओ वाई सी एवं अन्य सम्बन्धित जनपद स्तरीय अधिकारी उपस्थित थे।
…………………………………………..                           जिला सूचना कार्यालय द्वारा प्रचारित।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *