जिलाधिकारी की अध्यक्षता में संपूर्ण समाधान दिवस संपन्न, 53 में 5 प्रार्थना पत्र का हुआ निस्तारण

जमानियां (गाजीपुर)। जन समस्याओं के त्वरित निस्तारण के लिए प्रत्येक माह के पहले व तीसरे शनिवार को संपूर्ण समाधान दिवस का आयोजन किया जाता है। जिसके क्रम में माह के तीसरे शनिवार को जिलाधिकारी आर्यका अखौरी व पुलिस अधीक्षक डॉ ईरज राजा की अध्यक्षता में शनिवार को तहसील सभागार में संपूर्ण समाधान दिवस का आयोजन किया गया।

समाधान दिवस में पहुंचे फरियादियों ने राजस्व विभाग से 38, पुलिस विभाग से 2, विकास विभाग से 1, शिक्षा विभाग से 1, आपूर्ति विभाग से 2, नगर पालिका से 4, जलनिगम से 1, पंचायत राज विभाग 1, विद्युत विभाग से 1, चिकित्सा विभाग से 1 तथा समाज कल्याण विभाग से जुड़ा 1 प्रार्थना पत्र दिया। जिसमें राजस्व विभाग से जुड़ा मात्र 5 प्रार्थना पत्र का निस्तारण किया गया। शेष प्रार्थना पत्रों के शीघ्र निस्तारण के लिए जिलाधिकारी ने संबंधित विभाग को निर्देशित किया।

उक्त मौके पर सीडीओ संतोष कुमार वैश्य, एसडीएम ज्योति चौरसिया, तहसीलदार रामनारायण वर्मा, सीओ रामकृष्ण तिवारी, बीडीओ बृजेश कुमार अस्थाना, अधिशासी अभियंता गोपी चंद सहित अन्य विभाग के अधिकारी व कर्मचारी मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *