जमानियां (गाजीपुर)। स्थानीय नगर पालिका क्षेत्र के हरपुर के कोटेदार महेश राम द्वारा 156.75 क्विंटल खाद्यान की कालाबाजारी करने के मामले में पूर्ति निरीक्षक मु. मुहीद खां द्वारा कोतवाली में मुकदमा दर्ज कराया गया है।
पूर्ति निरीक्षक मु. मुहीद खाँ ने बताया कि हरपुर निवासी कई कार्ड धारकों द्वारा 31 जुलाई 2024 को शिकायत की गयी कि कोटेदार महेश राम के द्वारा कार्ड धारकों को पिछले 2 माह से खाद्यान्न नहीं दिया जा रहा है। माह जुलाई में अंगूठा लगवाने के उपरांत भी कार्ड धारको को खाद्यान्न नहीं दिया गया है।
जिसकी 3 अगस्त को किये गए स्थलीय जाँच में आरोप सही पाया गया। दुकान के गोदाम में उपलब्ध खाद्यान्न के स्टॉक का भौतिक सत्यापन किया गया। जिसमें 64.55 गेंहू तथा 92.20 क्विंटल चावल की कालाबाजारी कोटेदार द्वारा कर ली गयी है। इसके बाद अधिकारियों के निर्देश पर कोटेदार के खिलाफ मुकदमा पंजीकृत कराया गया है।