भाजपा प्रत्याशी विकास जायसवाल 64 मतों से बने विजेता

जमानियां (गाजीपुर)। राज्य निर्वाचन आयोग उत्तर प्रदेश के निर्देश के क्रम में स्थानीय नगर पालिका के वार्ड नं 20 पटखौलीया आंशिक भाग द्वितीय के रिक्त सभासद पद के उप चुनाव के बाद बुद्धवार की सुबह 8 बजे तहसील परिसर में सुरक्षा व्यवस्था के बीच मतगणना कार्य शुरू हुआ। जिसमें भाजपा प्रत्याशी विकास जायसवाल विजेता घोषित किए गए।

तहसील परिसर में वार्ड नं 20 के 1224 मतों के सापेक्ष 571 मतों की गणना शुरू हुई। जिसमें 16 मत अवैध पाया गया। मतगणना में भाजपा प्रत्याशी विकास जायसवाल को 195, अभिषेक वर्मा को 102, रजत कुमार जायसवाल को एक विशाल वर्मा को 54 शबाना प्रवीण को 72 शाहजहां बेगम को 131 मत प्राप्त हुआ।

जिसमें भाजपा प्रत्याशी विकास जायसवाल अपने निकटतम प्रतिद्वंदी शाहजहां बेगम पत्नी स्व. शाहिद नियाजी को 64 मतों से पराजित कर विजेता बने।

मतगणना के बाद रिटर्निंग अधिकारी दिलीप कुमार पांडेय ने वार्ड नं 20 के नव निर्वाचित सभासद विकास जायसवाल को जीत का प्रमाण पत्र दिया। इसके बाद मौके पर मौजूद समर्थकों ने विकास जायसवाल को फूल माला पहनाकर उनका जोरदार स्वागत किया।

जीत का प्रमाण पत्र मिलने के बाद नव निर्वाचित सभासद विकास जायसवाल नगर पालिका अध्यक्ष जयप्रकाश गुप्ता के आवास पर पहुँचे जहां जयप्रकाश गुप्ता ने फूल माला पहनाकर व मीठा खिलाकर उन्हें जीत की बधाई दी।

फोटो : नवनिर्वाचित सभासद विकास जायसवाल को मीठा खिलाते चेयरमैन जयप्रकाश गुप्ता

बता दें कि स्टेशन बाजार के वार्ड नं 20 निवासी शाहिद नियाजी, वार्ड नं 20 के सभासद थे, जिनके 13 अक्टूबर 2023 को असामयिक निधन के बाद सभासद का पद रिक्त चल रहा था। जिसे लेकर राज्य निर्वाचन आयोग द्वारा बीते 8 जुलाई को उप चुनाव कराया गया। जिसमें भाजपा प्रत्याशी विकास जायसवाल उर्फ जुगनू विजेता घोषित किये गए।

उक्त मौके पर निर्वाचन रजिस्ट्रार राहुल कुमार, भाजपा नेता संतोष वर्मा, पूर्व नगर मंडल अध्यक्ष अनिल कुमार गुप्ता, संतोष पांडेय, संजीत यादव, रवि वर्मा, छोटेलाल वर्मा, विंध्याचल शर्मा, सुरेश वर्मा आदि मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *