जमानियां (गाजीपुर)। स्थानीय कस्बा नगर स्थित यूनियन बैंक के पास रविवार दोपहर एक सड़क हादसे में बाइक सवार एक युवक गंभीर रूप से घायल हो गया। हादसा उस वक्त हुआ जब सामने से आ रहे ट्रक से बचने के प्रयास में बाइक सवार असंतुलित होकर रोड किनारे लगे वाटर कूलर से जा टकराया।
प्राप्त जानकारी के अनुसार, सैदाबाद निवासी आफताब शाह पुत्र शमशाद शाह (17वर्ष) अपने दोस्त अरमान अंसारी के साथ किसी कार्यवश जमानियां आया था। लौटते समय करीब 11:30 बजे यूनियन बैंक के सामने अचानक सामने से आ रहे ट्रक से बचने के चक्कर में उसका नियंत्रण बिगड़ गया और बाइक वाटर कूलर से टकरा गई। इस हादसे में आफताब के पैर में गम्भीर चोट लग गया, जबकि पीछे बैठा अरमान बाल-बाल बच गया। स्थानीय लोगों की मदद से घायल युवक को तुरंत नगर के प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र पहुंचाया गया, जहां प्राथमिक उपचार के बाद उसकी हालत गंभीर देखते हुए ट्रामा सेंटर रेफर कर दिया गया।