गाजीपुर। प्रयागराज महाकुंभ के दर्शन के लिए जा रहे श्रद्धालुओं की स्कार्पियो अनियंत्रित होकर सड़क किनारे खड़े व्यक्ति को टक्कर मार दी, जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई। घटना रविवार सुबह करीब 6:15 बजे सुसंडी चट्टी, थाना नोनहरा के पास हुई।
प्राप्त जानकारी के अनुसार, स्कार्पियो (नंबर BR01HZ6520) का चालक वाहन से नियंत्रण खो बैठा, जिससे सड़क के किनारे खड़े संदीप पुत्र राम प्रताप राम, निवासी सुसंडी, थाना नोनहरा, गाजीपुर को टक्कर लग गई। टक्कर इतनी तेज थी कि संदीप की मौके पर ही मृत्यु हो गई। इसके बाद वाहन लगभग पांच मीटर आगे एक पेड़ से टकरा गया, जिससे उसमें सवार नौ लोगों में से पांच श्रद्धालु घायल हो गए।
घायलों की पहचान इस प्रकार हुई:
- राधा देवी पत्नी सुरेश चंद
- सुचित्रा देवी पत्नी स्व. गौतम प्रसाद
- सोनी कुमारी पत्नी अमित सिंह
- मंजू वर्मा पत्नी सुभाष चंद्र
- आशिद सिन्हा पुत्र गौतम
सभी घायल श्रद्धालु पटना के निवासी हैं। पुलिस द्वारा तत्काल घायलों को सदर अस्पताल, गाजीपुर भेजा गया, जहां सभी का प्राथमिक उपचार जारी है।
स्थानीय पुलिस ने मौके पर पहुंचकर शव को कब्जे में लिया और मृतक के परिजनों से तहरीर प्राप्त कर पंचायतनामा की कार्यवाही शुरू कर दी है।