रायफल शूटिंग में गोल्ड मेडल जीत कर मनीष ने लहराया परचम

जमानियां (गाजीपुर)। हरियाणा के पंचकूला में आयोजित अंतरराष्ट्रीय ट्रायल्स सुपर कप में कस्बा क्षेत्र के लोदीपुर निवासी राइफल शूटर मनीष कुमार वर्मा ने 10 मीटर एयर राइफल में स्वर्ण पदक जीत कर अपनी प्रतिभा का परचम लहराया है।

बीते 5 से 10 नवंबर 23 तक हरियाणा के पंचकूला में रायफल शूटिंग का अंतरराष्ट्रीय ट्रायल्स सुपर कप का आयोजन किया गया। जिसमें मनीष कुमार वर्मा ने लक्ष्य पर निशाना साध कर स्वर्ण पदक पर अपना कब्जा जमा कर अपनी प्रतिभा कर परचम लहराते हुए अपने जनपद का नाम रौशन किया है।

बता दें कि मनीष कुमार वर्मा चंडीगढ़ के पंचकूला में आईटीबीपी में हवलदार के पद पर तैनात हैं। मनीष ने वर्ष 2018 में रायफल शूटिंग में अपने कैरियर की शुरूआत की और राष्ट्रीय व अंतरराष्ट्रीय शूटिंग प्रतियोगिताओं में भाग लेकर दर्जनों मेडल अपने नाम किया। इनके इस प्रतिभा से ही खेल कोटा में आईटीबीपी में तैनाती हुई। इतना ही नहीं, इनके बड़े भाई आशीष कुमार वर्मा भी राष्ट्रीय स्तर के रायफल शूटर हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *