जमानियां (गाजीपुर)। कस्बा क्षेत्र के मंडी बाजार में छत के बारजे के पास खड़ी होकर बात कर रही महिला को गुरुवार की शाम किसी जहरीले सर्प ने काट लिया। परिजनों ने उसे प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र पहुँचाया जहां उसे जिला अस्पताल के लिए रेफर कर दिया।
बताया जा रहा है कि कस्बा क्षेत्र के मंडी बाजार निवासिनी 24 वर्षीय काजल परवीन पत्नी हेसामु राइनी गुरुवार की शाम करीब 7:30 बजे अपने घर के छत के बारजे के पास खड़ी होकर सामने वाले घर की महिलाओं से बात कर रही थी। इसी दौरान छत पर पहुँचे किसी जहरीले सांप ने उसके दाहिने पैर में काट लिया। यह देख वह चिल्लाने लगी। आवाज सुन कर छत पर पहुँचे परिजनों ने सांप को लाठी डंडे से मार डाला और काजल परवीन को प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र पहुँचाया। जहां एंटी वेनम इंजेक्शन उपलब्ध नहीं होने पर उसका प्राथमिक उपचार कर उसे जिला अस्पताल के लिए रेफर कर दिया गया।