स्वच्छता अभियान चलाकर राष्ट्रपिता महात्मा गांधी को दी गयी ‘स्वच्छांजलि’

जमानियां (गाजीपुर)। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के आह्वान पर गांधी जयंती से पूर्व उन्हें ‘स्वच्छांजलि’ देने के लिए रविवार की सुबह नगर पालिका प्रशासन व तहसील प्रशासन द्वारा सार्वजनिक स्थानों पर स्वच्छता अभियान चलाया गया।

‘एक तारीख – एक घंटा’ थीम के तहत प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के आह्वान के क्रम में नगर पालिका अध्यक्ष जयप्रकाश गुप्ता, एसडीएम डॉ हर्षिता तिवारी व तहसीलदार देवेंद्र सहित अन्य विभागीय कर्मचारियों द्वारा सार्वजनिक श्रमदान करके नगर के विभिन्न स्थानों पर स्वच्छता अभियान चलाया गया। जिसके क्रम में नगर के तहसील परिसर, रामलीला मैदान, शहीद स्मारक ( शिलाफलकम), ब्लॉक तिराहा, कस्बा बाजार, बलुआ घाट सहित नगर के सभी वार्डो में वृहद स्तर पर स्वच्छता अभियान चला कर लोगों को स्वच्छता के प्रति जागरूक किया गया।

गौरतलब है कि 2 अक्‍टूबर 2014 को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में पूरे देश में स्वच्छ भारत अभियान की शुरुआत की गई थी। महात्मा गांधी ने अपने आस पास के लोगों को स्वच्छता बनाए रखने संबंधी शिक्षा प्रदान कर राष्ट्र को एक उत्कृष्ट संदेश दिया था। उन्होंने “स्वच्छ भारत” का सपना देखा था जिसके लिए वह चाहते थे कि भारत के सभी नागरिक एक साथ मिलकर देश को स्वच्छ बनाने के लिए कार्य करें।

महात्‍मा गांधी के स्‍वच्‍छ भारत के स्‍वप्‍न को पूरा करने के लिए, पीएम मोदी ने 2 अक्‍टूबर 2014 को स्वच्छ भारत अभियान शुरू किया और इसके सफल क्रियान्वयन हेतु भारत के सभी नागरिकों से इस अभियान से जुड़ने की अपील की थी। सभी क्षेत्रों से आने वाले नागरिकों ने इसका स्वागत किया और सक्रियता दिखाते हुए स्वच्छ भारत के लिए सभी ने अत्यधिक उत्साह दिखाया था।

एक बार फिर 9 साल बाद गांधी जयंती से पहले पीएम मोदी ने देश के नागरिकों से दोबारा ये अनोखा आह्वान किया है। जिसके क्रम में लोगों ने सार्वजनिक श्रमदान कर इस अभियान में बढ़ चढ़ कर हिस्सा लिया।

उक्त कार्यक्रम में एसडीएम डॉ हर्षिता तिवारी, तहसीलदार देवेंद्र, चेयरमैन जयप्रकाश गुप्ता, भाजपा मंडल अध्यक्ष अनिल कुमार गुप्ता, विधानसभा संयोजक आईटी सेल संजीत यादव, विजय शंकर राय, सत्येंद्र, राजू पांडेय, शाहबाज, विशाल वर्मा, सुनील गुप्ता, राहुल कुमार, दीनदयाल शर्मा सहित अन्य नगरवासी शामिल रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *