जमानियां (गाजीपुर)। स्टेशन बाजार के धर्मशाला रोड पुरानी पुलिस चौकी के पास रविवार की शाम नगदी, दुकान की चाभी व अन्य सामान रखे एक झोला को अज्ञात उचक्के ने पलक झपकते ही बाइक से उड़ा दिया। घटना की जानकारी होने पर पीड़ित ने पुलिस चौकी में अज्ञात के खिलाफ तहरीर दी।
जानकारी के मुताबिक मदनपुरा रोड निवासी रवि वर्मा पुत्र जनार्दन वर्मा रविवार की शाम करीब 7:15 बजे स्टेशन बाजार के राधाकृष्ण मंदिर स्थित अपनी दुकान को बंद करके। दुकानदारी के नगदी रुपये, दुकान व आलमारी की चाभी तथा खाने पीने की चीजों से भरा झोला अपनी बाइक की हैंडल में टांग कर बाइक चलाते हुए धर्मशाला रोड पुरानी पुलिस चौकी के पास एक किराने की दुकान पर चला गया। जहाँ अपनी बाइक खड़ी कर वह कुछ सामान लेने लगा। 5 मिनट बाद समान लेकर जब वह बाइक के पास आया तो उसके बाइक में टंगा झोला गायब हो चुका था, यह देख उसके होश उड़ गए। आस पास मौजूद लोगों से उसने घटना के बारे में पूछताछ व खोजबीन की। लेकिन कुछ भी पता नहीं चल सका। अंत मे थक हार कर उसने चौकी पुलिस में पहुँच कर अज्ञात के खिलाफ लिखित तहरीर दी।
सूचना पर पहुँचे पुलिसकर्मियों ने घटनास्थल पर पहुँच कर मामले की छानबीन की। इस संबंध में चौकी प्रभारी सुनील कुमार शर्मा ने बताया कि पीड़ित द्वारा दिये गए तहरीर के आधार पर मामले की छानबीन की जा रही है।