जमानियां (गाजीपुर)। समाज के अंतिम कतार में खड़े हर व्यक्ति के सामाजिक जीवन में उन्नति एवं सुधार लाने के लिए सरकार द्वारा विभिन्न योजनाओं को संचालित किया जा रहा है, लेकिन यह भी कटु सत्य है कि आज भी ऐसे बहुत से लोग हैं जो सरकारी योजनाओं के लाभ लाभ से वंचित हैं।
ऐसे में एसडीएम जमानियां ज्योति चौरसिया ने नेक पहल करते हुए स्थानीय विकास खंड के ग्राम तियरी के मुसहर बस्ती में गुरुवार की सुबह तहसीलदार रामनारायण वर्मा व आपूर्ति निरीक्षक राजकुमार के साथ चौपाल लगाकर बस्ती में सरकारी योजनाओं से वंचित लोगों से जानकारी ली।
उन्होंने बताया कि बस्ती के करीब ढाई सौ लोगों में सौ से अधिक ऐसे लोग हैं, जिनमें से अब तक किसी का भी आधार कार्ड, वोटर कार्ड, लाल राशन कार्ड, आय प्रमाण पत्र या बैंक खाता नहीं बना है। जिसके कारण ये आज भी वृद्धा पेंशन, राशन, विधवा पेंशन, आवास आदि सरकारी योजनाओं के लाभ से वंचित हैं। कुछ ऐसे दिव्यांग भी हैं जिनके पास अभी तक दिव्यांगता प्रमाण पत्र नहीं है, ऐसे में उन्हें दिव्यांगता सहायक उपकरण का निःशुल्क लाभ नहीं मिल सका।

उन्होंने बताया कि बस्ती के लोगों को सरकारी योजनाओं का लाभ दिलाने के लिए बैंक, पोस्ट ऑफिस, स्वास्थ्य विभाग, आपूर्ति विभाग व सीएससी संचालकों से वार्ता कर, एक तिथि निर्धारित की जाएगी। इसके बाद सभी संयुक्त रूप से बस्ती में कैंप लगाकर वंचित लोगों के कागजात व प्रमाण पत्र बनवा कर उन्हें सरकार की महत्वाकांक्षी योजनाओं का लाभ दिलाया जाएगा।
उक्त मौके पर एडीओ पंचायत उमेंद्र प्रताप सिंह, एडीओ आई एस बी दिग्विजय सिंह सहित अन्य कर्मचारी व बस्ती के सैकड़ों लोग मौजूद रहे।