जमानियां (गाजीपुर)। स्थानीय तहसील में सुहेलदेव भारतीय समाज पार्टी (सुभासपा) के कार्यकर्ताओं ने सुभासपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष ओमप्रकाश राजभर के आवाहन पर सोमवार को स्थानीय तहसील पहुंच कर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के जातिगत जनगणना कराने के निर्णय पर आभार व्यक्त किया। इस मौके पर कार्यकर्ताओं ने उप जिलाधिकारी ज्योति चौरसिया को प्रधानमंत्री के नाम संबोधित एक धन्यवाद पत्र सौंपा।
पत्रक सौंप कर सुभासपा नेताओं ने कहा कि जातिगत जनगणना सामाजिक न्याय की दिशा में मील का पत्थर साबित होगी। इससे समाज के वंचित, शोषित एवं पिछड़े वर्गों की वास्तविक स्थिति सामने आएगी और सरकार उनके लिए अधिक प्रभावी नीतियां बना सकेगी। पार्टी कार्यकर्ताओं ने कहा कि सुभासपा हमेशा से पिछड़ों, दलितों और गरीब वर्गों की आवाज बुलंद करती रही है, आगे भी करती रहेगी, और यह निर्णय उन सभी के हक में है।
इस अवसर पर बबलू राजभर, अनिल राजभर, हेमंत राजभर, काशीनाथ, ओमप्रकाश, रामनारायण, लक्ष्मण प्रजापति, शशिकांत राजभर, सैफ अली आदि पार्टी कार्यकर्ता मौजूद रहे।