जमानियां (गाजीपुर)। स्थानीय कोतवाली क्षेत्र के सैदाबाद गांव में शुक्रवार की दोपहर करीब दो बजे पारिवारिक कलह के कारण एक युवक द्वारा खुद के ऊपर पैट्रोल डाल कर आग लगाने का मामला सामने आया है। इस घटना में झुलसे युवक को परिजनों ने इलाज के लिए पीएचसी पहुंचाया। जिसे जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया।
सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक सैदाबाद गांव निवासी 30 वर्षीय प्रदीप कुमार पुत्र श्याम बिहारी राम का किसी बात को लेकर परिजनों से विवाद चल रहा था। इसी दौरान उसने आवेश में आकर अपने ऊपर पेट्रोल डाल लिया। अभी घर के लोग कुछ समझ पाते तब तक उसने माचिस जलाकर आग लगा लिया। जिससे उसके शरीर में आग पकड़ लिया और वह जलने लगा।
यह देख परिजनों ने आनन फानन में किसी तरह से आग को बुझाया और 108 नं एंबुलेंस से उसे पीएचसी जमानियां पहुंचाया। जहां उसका स्वास्थ्यकर्मियों द्वारा प्राथमिक इलाज किया गया। लेकिन प्रदीप की हालत गंभीर होते देख उसे जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया।