जमानियां (गाजीपुर)। स्थानीय क्षेत्र के कोटियां व अभईपुर गांव में खेत में आग लगने से गेहूं की खड़ी फसल, गेहूं व भूसा जल कर राख हो गया। सूचना पर पहुंचे तहसील प्रशासन ने घटना की जानकारी ली।
जानकारी के मुताबिक स्टेशन बाजार क्षेत्र अभईपुर गांव के सिवान में बुद्धवार की सुबह 11 बजे अज्ञात कारणों से खेत में पड़े फसल के अवशेष में भयंकर आग लग गई। आग लगते ही ग्रामीण लाठी डंडों से आग को बुझाने में जुट गए और फायर ब्रिगेड को सूचना दी। जहां पहुंची फायर ब्रिगेड की टीम ने ग्रामीणों के सहयोग से आग को बुझाने में जुट गई।
सूचना पाकर अभईपुर पहुंची एसडीएम ज्योति चौरसिया, तहसीलदार रामनारायण वर्मा व नायब तहसीलदार जितेंद्र कुमार ने राजस्व टीम के साथ मौके पहुंच कर पीड़ित किसान से जानकारी ली। इस घटना में पुष्पेंद्र सिंह का खेत में रखा भूसा व विद्यासागर सिंह का दो बोरा गेहूं जल कर राख हो गया।
वहीं दूसरी घटना में कोटियां गांव में सुबह करीब साढ़े नौ बजे 33 केवीए का बिजली के तार से उठी चिंगारी के कारण जय प्रकाश कुशवाहा के खेत में आग लग गई। जिसे ग्रामीणों ने कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया। मौके पर पहुंची फायर ब्रिगेड ने पूरी तरह से आग को बुझाया। इस घटना में जयप्रकाश की डेढ़ बीघा खड़ी गेहूं का फसल जलकर राख हो गई। सूचना पर पहुंचे हल्का लेखपाल ने मुआवजे के लिए अगलगी से हुए नुकसान का रिपोर्ट तैयार कर तहसील प्रशासन को अवगत कराया।