जमानियां (गाजीपुर)। जिले में अपराधियों पर नकेल कसने के लिए पुलिस अधीक्षक डॉ ईरज राजा ने अभी हाल ही में जिले के 29 इनामियां अपराधियों की सूची जारी किया था। जिससे अपराधियों में खौफ का साया मंडराने लगा और अपराधी अपनी जान बचाने के लिए इधर उधर भागते फिर रहे हैं।
इसी कड़ी में स्थानीय कोतवाली पुलिस ने अभियान चलाकर जमानियां क्षेत्र के 25 हजार रुपए के इनामिया बदमाश 35 वर्षीय लखेन्द्र उर्फ लखिन्दर पुत्र बोतल निवासी भैदपुर पांडेय मोड़ को गिरफ्तार करने में जुट गई और शनिवार की सुबह 10:10 बजे मुखबिर की सूचना पर क्षेत्र के ढढ़नी मोड़ से गिरफ्तार कर लिया।
उपनिरीक्षक अरुण कुमार पांडेय ने बताया कि पकड़े गए इनामिया अभियुक्त को न्यायालय में पेश किया गया, जहां से उसे जेल भेज दिया गया।